Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir Terror Attack: अखनूर में सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir Terror Attack: अखनूर में सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) में सोमवार को आतंकियों (Terrorists) ने सेना (Army) के वाहन को निशाना बनाया। इस दौरान दहशतगर्दों ने कई राउंड फायरिंग (Firing) की। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन  के बाद जवाबी कार्रवाई में तीन दहशतगर्दों को ढेर (Kill) कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भट्टल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबल की एबुलेंस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था। हालांकि इस आतंकी हमले में सेना को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सुरक्षाबलों ने तीन को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यहां बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुबह सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी। हालांकि, हमले में किसी के अभी तक घायल होने की खबर नहीं है।

सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। 

जम्मू एसएसपी ने कहा कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादी अखनूर के अस्सान मंदिर के पास देखे गए। उन्होंने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पलांवाला सेक्टर के सीमावर्ती गांव बटल में स्थित शिव आसन मंदिर में सुबह सवा सात बजे के करीब तीन आंतकवादियों को देखा गया। जो सेना की वर्दी में थे। तीनों हथियारों से लैस थे। 

तीन छात्रों को बनाया था बंदी

आंतकवादियों ने मंदिर में ट्यूशन पढ़ने आए तीन छात्रों को बंदी बना लिया। लेकिन कुछ देर बाद उन्हे छोड़ दिया। तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे मास्टर मनोज कुमार ने भी देखा। उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version