Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir Exit Poll: भाजपा बहुमत से दूर, जानें किसकी बन रही है सरकार?

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसमें बीजेपी बहुमत से काफी दूर नजर आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir Exit Poll: भाजपा बहुमत से दूर, जानें किसकी बन रही है सरकार?

कठुआ: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Result) पर सबकी नजरें टिकी हुई है। तीन चरणों में हुए चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही भाजपा (BJP) की चिंताजनक खबरें है। एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आ गए हैं। 

कांग्रेस गठबंधन काफी आगे

एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन (India Alliance) की सरकार बनती नजर आ रही है। भाजपा जम्मू-कश्मीर की सत्ता से दूर रह सकती है।

सीवोटर के एक्जिट पोल नतीजों के अनुसार जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को इस बार 40 से 48 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं। पीडीपी (PDP) को 6 से 12 और को भी 6-10 सीट मिलने का अनुमान है।

भाजपा को नहीं मिला लाभ 

एग्जिट पोल के नतीजों पर यदि भरोसा किया जाये तो खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 (Article 370) हटाने का भाजपा को लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। भाजपा को अधिकतम 32 सीटें मिल सकती है, जो बहुमत से 14 सीटें कम है। जम्मू कश्मीर में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version