Site icon Hindi Dynamite News

Jaipur Fire Accident: जयपुर में LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 3 दर्जन गाड़ियां जलकर खाक, 11 की मौत

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण आग हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaipur Fire Accident: जयपुर में LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 3 दर्जन गाड़ियां जलकर खाक, 11 की मौत

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंम के पास LPG और CNG ट्रक में जबरदस्त  टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए। वहीं आसपास खड़ी करीब 40 गाड़िया जलकर खाक हो गई। मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों का सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। घायलों को  इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया है।

दिलदहलाने वाला यह अग्निकांड जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुआ। 

जयपुर में भीषण अग्निकांड

जानकारी के अनुसार ट्रकों में भिड़त के बाद ब्लास्ट हो गया। उसके बाद आग ने विकराल रुप ले लिया और आसपास खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया। 

भीषण अग्निकांड की तस्वीरें

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे। घटनास्थल पहुंचकर  सीएम भजनलाल ने कहा कि बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। उन्होंनें घायलों के तत्काल इलाज के लिए निर्दश दिए हैं। घायलों की उचित सहायता की जायेगी। 

जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची है।  राहत कार्य जारी है। 

जयपुर में हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है। 

Exit mobile version