Site icon Hindi Dynamite News

Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

ओडिशा के जगन्नाथ धाम पुरी में रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

पुरी: उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा रविवार को बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ घूमने निकलते हैं। धार्मिक यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ उमड़ी है। यात्रा के दौरान, भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने और रथ की रस्सी को स्पर्श मात्र करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भाव विभोर होकर यात्रा में झूमते-थिरकते नजर आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा में दस लाख भक्तों का हुजूम उमड़ा। रथयात्रा के दौरान हर तरफ जयकारा लगाते, नृत्य-संगीत पर थिरकते श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। रथयात्रा के दौरान पूर्वनिर्धारित रीति नीति के अनुसार मंगल आरती, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, गोपाल बल्लभ यानी खिचड़ी भोग जैसे अनुष्ठानों के पूरा होने के बाद सुबह रथ की स्थापना पूरी हुई।

जानकारी के अनुसार पुरी की रथ यात्रा ओडिशा का सबसे खास त्योहार है। जहां भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ घूमने निकलते हैं। रथों को जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार के सामने खड़ा किया गया। यहां से सालाना रथयात्रा भगवान जगन्नाथ के मंदिर से लेकर उनकी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाएगी और एक हफ्ते वहीं रुकेगी। रविवार यानि आज दोपहर को श्रद्धालु रथ खींचेंगे। 

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ओडिशा सरकार ने यात्रा के खास बंदोबस्त किए हैं।

Exit mobile version