गाजा से एयरबेस पर किसने दागा प्रक्षेपास्त्र, जानिये इजराइल ने कैसे मार गिराया

इजरायल की वायु रक्षा प्रणालियों ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल में वायु सेना बेस की ओर दागे गए एक प्रक्षेप्य को मार गिराया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 4:56 PM IST

यरुशलम: इजरायल की वायु रक्षा प्रणालियों ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल में वायु सेना बेस की ओर दागे गए एक प्रक्षेप्य को मार गिराया।

यह जानकारी इजरायल की सेना ने बुधवार को दी। सेना ने कहा, “थोड़ी देर पहले उत्तरी गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल की एक प्रक्षेप्य दागा गया था।” 

उन्होंने कहा कि अवरोधन के परिणाम की अभी भी समीक्षा की जा रही है। प्रक्षेप्य ने नेगेव रेगिस्तान में वायु सेना बेस, हेटजेरिम में सायरन बजाया। पहले के सैन्य आंकड़ों के अनुसार, जब से इजरायल ने गाजा पर अपने हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू किए हैं,

हवाई रक्षा प्रणालियों ने गाजा पट्टी से पांच रॉकेटों को रोक दिया है। उधर, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गत 18 मार्च से कम से कम 830 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,787 घायल हुए हैं। किसी भी इजरायली हताहत की सूचना नहीं मिली है।

Published : 
  • 27 March 2025, 4:56 PM IST