उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम के पालन में बाधा उत्पन्न कर रहा है ईरान और रूस: अमेरिका

अमेरिका ने ईरान, रूस और राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार पर उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम का पालन करने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2020, 11:39 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने ईरान, रूस और राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार पर उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम का पालन करने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: इराक में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका सतर्क

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने टि्वटर पर लिखा, “रूस, ईरानी शासन और असद शासन की क्रूर कार्रवाइयां उत्तर सीरिया में संघर्ष विराम का पालन करने से रोक रही हैं। हम बर्बर हमलों की निंदा करते हैं और तत्काल रूप से संघर्ष विराम का आह्रान करते हैं।”

यह भी पढ़ें: International News-पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद

उल्लेखनीय है कि सीरिया के इदबिल में रूस और तुर्की के बीच संघर्ष विराम संबंधी समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत नौ जनवरी से संघर्ष विराम लागू है लेकिन सीरियाई सेना और नागरिकों पर आतंकवादियों का हमला लगातार जारी है। सीरियाई में 2011 से गृहयुद्ध जारी है और सरकारी सुरक्षा बलों के जवान विभिन्न विद्रोही समूहों के खिलाफ लड़ रहे हैं। (वार्ता) 

Published : 
  • 28 January 2020, 11:39 AM IST