Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2025 | SRH vs PBKS | LSG vs GT: सुपर सैटरडे में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज़, जानिए दोनों मुकाबलों के बारे में सबकुछ

IPL लवर्स के लिए सुपर सैटरडे का दिन का रहेगा बेहद खास। इस दिन होने वाले हैं दो महा मुकाबले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2025 | SRH vs PBKS | LSG vs GT: सुपर सैटरडे में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज़, जानिए दोनों मुकाबलों के बारे में सबकुछ

लखनऊ: IPL 2025 के सुपर सैटरडे में कल यानी 12 अप्रैल को होंगे दो जबरदस्त मुकाबले। पहला मैच दिन में होगा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। वहीं शाम को भिड़ेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें। दोनों मुकाबले प्लेऑफ की रेस को और टाइट बनाने वाले हैं। तो चलिए, शुरू करते हैं आज की बड़ी रिपोर्ट।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टाटा आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला दोपहर 3:30 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आमने-सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स।

दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है, और ऐसे में ये मुकाबला दोनों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में उतरेगी, वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT वापसी की उम्मीद लेकर आएगी।

पिच रिपोर्ट

इकाना की पिच की बात करें तो यहां अब तक कुल 9 T20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिनमें से 5 बार रन डिफेंड हुए हैं और 4 बार रन चेज़। पहली इनिंग का औसत स्कोर है 151 रन रहा। IPL 2025 में यहां दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक रन डिफेंड और एक रन चेज़ करने वाली टीम ने जीता है। पिछला मुकाबला LSG ने MI को 12 रन से हराकर जीता था।

संभावित प्लेइंग इलेवन

अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर। Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, दिग्वेश सिंह हो सकते हैं।  

वहीं Gujarat Titans की  संभावित प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं।  

सनराइजर्स हैदराबाद Vs पंजाब किंग्स

अब बात करते हैं 12 अप्रैल शाम 7:30 बजे खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले की, जहां आमना-सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का। मुकाबला खेला जाएगा राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में।

SRH अपने होम ग्राउंड पर जीत की लय बनाए रखने उतरेगी, वहीं PBKS पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। SRH के पास कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड जैसे मैच विनर हैं, जबकि PBKS को लीड कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, जिनके पास ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल जैसे एक्सपीरियंस प्लेयर हैं। 

हेड टू हेड

हेड टू हेड की बात करें तो IPL में अब तक SRH और PBKS के बीच 23 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 16 बार बाज़ी SRH ने मारी है, जबकि पंजाब ने 7 मैच जीते हैं। पिछले सीज़न में दोनों मुकाबलों में SRH विजेता रही थी।

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। हाल ही में SRH ने इसी मैदान पर 286 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद है। गेंदबाज़ों को यहां लाइन और लेंथ में काफी सटीक रहना होगा, नहीं तो रन बटोरना बल्लेबाज़ों के लिए आसान रहेगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर। सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन में पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम जम्पा, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, ईशान किशन हो सकते हैं। 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जैनसन हो सकते हैं। 

तो कल का दिन IPL फैंस के लिए है एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाला है। दो मुकाबले, चार ज़बरदस्त टीमें और प्लेऑफ की टक्कर का बढ़ता रोमांच! किसका पलड़ा रहेगा भारी, इसका जवाब मिलेगा कल शाम तक।

लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं होगा क्योंकि सुपर संडे के दिन देखने को मिलेगे 2 बड़े मैच। 13 अप्रैल आमने सामने होंगी राजस्थान रॉयल VS रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और दिल्ली कैपिट्ल Vs मुंबई इंडियंस।  

Exit mobile version