IPL 2020: करो या मरो के मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेगा राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल मैच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। डाइनामाट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल मैच खेला जायेगा। दोनों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 

कोलकाता और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर

दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम की के लिए प्लेऑफ की राह आसान होगी तो वहीं दूसरी टीम प्लेऑफ से बाहर हो जायेगी।

बता दें कि राजस्थान 13 मैचों में से 6 मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं तो वहीं वो सात हार और 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। इसी के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स 13 मैचों में से छह मैच जीत और सात हार कर 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

बता दें कि राजस्थान ने बीते कल किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

Published : 
  • 31 October 2020, 4:31 PM IST