Site icon Hindi Dynamite News

आज दोपहर 1 बजे तक असम में इंटरनेट बंद, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

आज पूरे असम में दोपहर 1 एक बजे तक इंटरनेट बाधित रहेगा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज दोपहर 1 बजे तक असम में इंटरनेट बंद, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

गुवाहाटी: असम सरकार (Assam Government) ने ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सेवाओं को निलंबित करने का शनिवार को आदेश दिया।

पेपर लीक की आशंका
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक असम में रविवार को मोबाइल इंटरनेट काम नहीं करेगा। सरकार ने आज पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में ग्रेड-3 पदों पर भर्ती परीक्षा हो रही है। इस दौरान किसी भी गड़बड़ी या पेपर लीक (Paper Leak) जैसी आशंकाओं को लेकर हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट बंद करने का बड़ा फैसला किया है।

शनिवार को दिया था आदेश
बताया जा रहा है कि असम सरकार ने ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का शनिवार को आदेश दिया था।

Exit mobile version