Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, आम -ओ- खास ने किया सामूहिक योगाभ्यास

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, आम -ओ- खास ने किया सामूहिक योगाभ्यास

भीलवाड़ा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में जिला स्तरीय समारोह चित्रकूट धाम में आयोजित हुआ। जिसमें राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारियों सहित आम लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के योग संदेश का पठन भी किया गया। 

योग प्रशिक्षक ने ओंकार के उच्चारण और प्रार्थना, शिथिलीकरण के अभ्यास खड़े होकर और बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास करवाया, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति क्रिया, प्राणायाम सहित विभिन्न योग मुद्राएं की। इसके सहित सभी को नियमित योग की भी शपथ दिलाई गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान जिला कलेक्टर नमित महेता और एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और रोग पास नहीं आते है। लिहाजा हमें रोजाना योग करना चाहिए। 

विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को योग के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। आज योग भारत से निकलकर  पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है। 

Exit mobile version