गुवाहाटी: असम सरकार पत्रकारों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी।
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि अग्रिम पंक्ति के पत्रकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकटकाल में सभी विषम परिस्थितियों और जान का जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को असली हीरो बताते हुए ट्वीट किया कि राज्य सरकार उनका 50 लाख का बीमा करायेगी। (वार्ता)

