Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश, हर सैलानी की हो रही स्क्रीनिंग

देशभर में कोरोना वायरस से संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ केरल में तीन संदिग्ध मिले हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत-नेपाल सीमा से लगे महराजगंज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल में इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश, हर सैलानी की हो रही स्क्रीनिंग

महराजगंजः कोरोना से बचाव को लेकर जिला अस्पताल में जांच करने केन्द्रीय की एक टीम पहुंच चुकी हैं। इस केंद्रीय टीम ने बुधवार को जिला अस्पताल में पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड का निरिक्षण किया और उसके बाद, भारत-नेपाल सीमा के सोनौली पर निरिक्षण करने पहुंची। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तीन और लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस को लेकर सीमा पर हर सैलानी की स्‍क्रीनिंग की गई। कुछ सैलानी को रोके जाने की खबर भी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ही नहीं पुलिस और एसएसबी की भी पैनी नजर सीमा पर बनी हुई है। केन्द्रीय टीम ने चिकित्सकों को एहतियात बरतने का भी निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ेंः आर्केस्ट्रा डांसर से कि छेड़खानी फिर जमकर हुआ बवाल

भारत-नेपाल सीमा

केन्द्रीय टीम में मौजूद डॉक्टर सुबह लगभग 11 बजे जिला अस्पताल महराजगंज पहुंचे। जहां एसीएमओ डॉ आईए अंसारी को लेकर वार्डों का निरिक्षण लिया। कोरोना वायरस को लेकर जिले स्तर पर बनाई गई चिकित्सकों की टीम से भी बात की। निर्देश दिया कि कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। मरीजों के सर्दी, बुखार, खांसी, जुकाम पर नजर रखने की जरूरत है और कहा कि अस्पताल के परिसर के चारों तरफ साफ सफाई जरूरी है।

Exit mobile version