इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, बने सीओ, लगा बधाईयों का तांता

2001 बैच के पुलिस उप निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 11:06 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन किया है। इनको अब इंस्पेक्टर से प्रमोट कर पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृजेश कुमार वर्मा 2001 बैच के उपनिरीक्षक हैं और वर्तमान समय में ये लखनऊ जिले के थाना- कोतवाली पारा के प्रभारी निरीक्षक हैं। 

कुशीनगर जिले में इन्होंने एक सराहनीय कार्य किया था। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके दो लाख रूपये ईनामिया अंतर्राज्यीय ख़ूँख़ार डकैत मुसाफ़िर चौधरी, थाना गोवर्धना, बिहार को इन्होंने कुशीनगर जिले के थाना क्षेत्र हनुमानगंज में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसकी उस वक्त काफी चर्चा इलाके भर में हुई थी। 

तब इन्हें 2011 में शासन से सब-इंस्पेक्टर से प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया था और अब इन्हें सीओ के रुप में पदोन्नति दी गयी है। 

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने इन्हें स्टार लगाकर प्रमोशन की खुशी दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने दी बधाई

इन्हें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। ये गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गौतमबुद्धनगर, ग़ाज़ियाबाद, बाराबंकी में थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं। 

2017 के चुनाव में ये महराजगंज जिले के नौतनवा थाने पर बतौर थानेदार कार्यरत थे और बिना किसी दबाव में आये इन्होंने निष्पक्ष चुनाव को सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी थी। 

Published : 
  • 28 October 2024, 11:06 AM IST