Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: इलाज के लिए घंटो से तड़पता रहा घायल, सीएचसी धानी से डॉक्टर नदारद, सख्त कार्रवाई के आदेश

थाना बृजमनगंज के ग्रामसभा बेलसड में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जब ये घायल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी से डॉक्टर नदारद मिले। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: इलाज के लिए घंटो से तड़पता रहा घायल, सीएचसी धानी से डॉक्टर नदारद, सख्त कार्रवाई के आदेश

महराजगंजः थाना बृजमनगंज के ग्रामसभा बेलसड में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुआ मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी लेकर गए, लेकिन यहां डॉक्टर तो दूर कोई स्टाफ तक मौजूद नहीं था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धानी सीएचसी की हालत इतनी बद्दतर है कि जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अस्पताल की स्थिति को देख पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। घायल राजन पुत्र सर्वजीत उम्र 22 वर्ष काफी चोटिल था इलाज के लिए घंटो से तड़पता रहा, लेकिन कहीं से कोई नहीं दिखा। उसकी वेदना को देख दिल दहल गया चीख चीख कर डॉक्टरों के इंतजार में अपना बेदाना प्रकट कर रहा था, लेकिन पृथ्वी के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है। 

डॉक्टर के न मिलने के कारण वापस लौट गए। इस बावत जानकारी के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज के लिए फोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन साहब फोन ही रिसीव नहीं किए। पुनः जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार को फोन पर सम्पर्क किया और इस स्थिति से अवगत कराया गया। जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने की बात कहे।

इसकी सूचना जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी के अधीक्षक डॉ प्रकाश चन्द्र चौधरी को दी गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है आज डॉ देवेन्द्र का इमरजेंसी ड्यूटी है लेकिन वो नहीं है। डॉ नीरज सिंह होंगे अस्पताल पर। वैसे इस मामले की जांच करके मुख्यचिकित्सा अधिकारी से बात करके जो भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version