लखनऊः मलिहाबाद थाना क्षेत्र में लालता प्रसाद अपने दो दिव्यांग बेटों, 12 वर्ष की एक बेटी और पत्नी के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि उनके मूक-बधिर जुड़वा बेटों को घर से निकाल कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है।
मलिहाबाद थाने में पीड़ित मूक-बधिर जुड़वा भाइयों को घर से निकाल कर थर्ड डिग्री दिया गया है। 2 पक्षों की लड़ाई के बाद पीड़ित पक्ष ही पुलिसिया कार्रवाई का शिकार बना है। जानकारी के मुताबिक खेत पर कब्जा कर रहे दबंगो का विरोध करना मूक मूक-बधिर जुड़वा भाइयों को भारी पड़ा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगो से पैसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। घर से उठा कर मूक बधिर भाइयों को 24 घंटे लॉकअप में रखने का आरोप लगाया है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि बिना महिला पुलिसकर्मियों के पीड़ित के घर में घुस कर महिलाओं को भी पीटा है।

