लंदन में खेले जा रहे रोमांच से भर देने वाले मैच में भारत औऱ पाक दोनों के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया है।

लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के लंदन के 'द ओवल' में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों की शानदार पारी खेल भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की बैटिंग
यह भी पढ़ें: तो क्या वाकई टीम इंडिया ही बनेगी चैंपियंस ट्राफी की विजेता! देखिये सर्वे..
इतिहास
अब तक वनडे में भारत-पाकिस्तान 128 बार आपस में भिड़ चुके हैं। जिसमें भारत 52 और पाकिस्तान 72 बार विजयी रहा। टी-20 का जिक्र करें तो 8 मुकाबलों में भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है। देखना होगा कि फाइनल में कौन-सी टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी-2017 जीतता है तो ये उसका इस टूर्नामेंट का पहला खिताब होगा। वहीं भारत की नजरें तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने पर होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान