Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railways: 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ये ट्रनें रहेंगी कैंसिल, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें लिस्ट

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय रेलवे ने 24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल की हैं। यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railways: 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ये ट्रनें रहेंगी कैंसिल, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है, भारतीय रेलवे ने 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो एक बार जरुर चेक कर लें ये लिस्ट।

उत्तर रेलवे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है।

इन ट्रेनों को कर दिया रद्द-

– ट्रेन नंबर – 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला एईएमयू विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
– ट्रेन नंबर – 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
– ट्रेन नंबर – 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष 24 तथा 26 नवंबर को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर – 04459/04460 दिल्ली जं.-सहारनपुर-दिल्ली जं. एमईएमयू विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
– ट्रेन नंबर – 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

Exit mobile version