Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railway: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन की भीड़ से मिलेगी राहत, जानिए क्या है रेलवे का विशेष प्लान

रेल यात्रियों को गर्मियों की छुट्टी में कहीं आने-जाने में भीड़ का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने विशेष प्लान तैयार किया है। प्लान जानने के लिए पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railway: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन की भीड़ से मिलेगी राहत, जानिए क्या है रेलवे का विशेष प्लान

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए इस बार राहत की खबर है। रेलवे ने इस सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष योजना तैयार की है। आमतौर पर छुट्टियों के दौरान ट्रेनें पहले से फुल हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भी भीड़ का दबाव रहता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यात्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में अनारक्षित और स्लीपर श्रेणी की विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही नए कोचों के निर्माण पर भी काम तेज कर दिया गया है।

अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी पूर्वांचल और तीर्थ स्थलों की ओर

रेलवे का फोकस इस बार पूर्वांचल और प्रमुख तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाली ट्रेनों पर है। खासतौर पर माता वैष्णो देवी और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराना है ताकि उन्हें टिकट के लिए परेशान न होना पड़े और यात्रा सुगम बनी रहे।

आनंद विहार से भागलपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 

रेलवे ने आनंद विहार-भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन संख्या 04412 और 04411 को शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 14, 16 और 18 अप्रैल को आनंद विहार से और 15, 17 और 19 अप्रैल को भागलपुर से चलेगी। इस ट्रेन में लगभग 1750 बर्थ की व्यवस्था की गई है और इसमें सिर्फ सामान्य द्वितीय श्रेणी और स्लीपर कोच होंगे। हालांकि इसमें एसी कोच नहीं होंगे, लेकिन अधिक संख्या में यात्री अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। यह ट्रेन पूर्वी रेलवे के 15 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

दिल्ली-वाराणसी और तीर्थ यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रेनें
  
इसी तरह ट्रेन संख्या 04024/04023 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल भी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह सेवा 21 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच दिल्ली से वाराणसी और 22 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों के लिए 04081/04082 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की गई है। यह ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन चलेगी और इसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

पटना के लिए भी चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस
  
छुट्टियों में पटना जाने वाले यात्रियों की भी सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04088/04087 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस शुरू करने की योजना बनाई है। गर्मियों की छुट्टियों में जब ट्रेनें भर जाती हैं और वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, ऐसे में यह अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

Exit mobile version