यूपी के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, धू-धू कर जलने लगा जगुआर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया। विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह हादसा को हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2019, 1:31 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया। विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह हादसा सोमवार दोपहर को हो गया। सूत्रों के अनुसार विमान के पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

 

यह विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा। खेत में इस विमान के गिरने से गांव वालों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद वायूसेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दो हेलिकॉप्टरों को लगा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह विमान ट्रेनिंग के समय रुटीन उड़ान भर रहा था लेकिन उड़ान भरने के 10 से 15 मिनट में विमान क्रैश हो गया।

Published : 
  • 28 January 2019, 1:31 PM IST