Site icon Hindi Dynamite News

Ind vs Pak: दुबई में भारत-पाक महामुकाबला, विराट सेना का पलड़ा भारी, रोमाचंक भिड़ंत के बीच जानिये मैच की खास बातें

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का लीग मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले पर सबकी निगाहें लगी हुई है। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों की हार-जीत को लेकर पढ़िये ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ind vs Pak: दुबई में भारत-पाक महामुकाबला, विराट सेना का पलड़ा भारी, रोमाचंक भिड़ंत के बीच जानिये मैच की खास बातें

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का लीग मुकाबला आज यूएई में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले पर सबकी निगाहें लगी हुई है। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रमियों में भी खासा उत्साह है। इस समय दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो किसी भी समय मुकाबले को पलटने का दमखम रखते है। लेकिन भारत के पक्ष में जो सबसे बड़ी बात है, वह यह कि इस तरह की भिड़ंत में भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है। ऐसे में इस पर सभी की नजर है कि क्या भारत इस मुकाबले में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रख सकेगा।

24 अक्तूबर यानि आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले का हर किसी को इंतजार है। आज की मुकाबल बेहद रोमांचक होने के कयास लगाये जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह दोनों की रैंकिंग है।

आईसीसी की अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में भारत इस समय दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे पर पाकिस्तान है। यानि रैंकिंग के हिसाब से दूसरे और तीसरे रैंकिंग वाले दो देशों यानि भारत-पाक में मुकाबला हो रहा है। हालांकि यह भी साफ है कि ऐसे मुकाबलों में रैंकिंग कोई खास मायने नहीं रखती।

पाकिस्तान की इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो किसी भी वक्त खेल को बदल सकते हैं। पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों में शाहीन आफरीदी, शादाब खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे धुरंदर खिलाड़ी है। इन खिलाड़ियों पर सबकू नजरें टिकी रहेंगी।

भारतीय टीम की और से खेलने में वाली विराट सेना में भी बेहद अनुभवी ऐसे खिलाड़ी मौजूद है, जिनके पास पाक खिलाड़ियों के हर आक्रमण को विफल करने का लंबा अनुभव और विलक्षणता है। इनमें विराट कोहली ,रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे कई खिलाड़ी मौजूद है। ये किसी भी मैच को अपने पाले में कर सकते हैं।  

Exit mobile version