Site icon Hindi Dynamite News

India Test Squad: यूपी के युवा की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में मिली जगह, जानिये इस बल्लेबाज के बारे में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के एक युवक खिलाड़ी की किसम्त चमक गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India Test Squad: यूपी के युवा की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में मिली जगह, जानिये इस बल्लेबाज के बारे में

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के एक युवा खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। स्क्वॉड में उसका भी नाम जोड़ा गया है। वहीं, टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा BCCI ने देर रात कीं। 

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,  रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ये नया चेहरा बना टीम का हिस्सा

ध्रुव जुरेल पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि वह शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। 22 वर्षीय ध्रुव यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। वह यूपी की तरफ से खेल चुके हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।  

कब भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड?

पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। 

दूसरा मुकाबला  2 फरवारी से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 

तीसरा मुकाबला 15 फरवारी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा। 

चौथा मुकाबला 23 फरवारी से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा।

वहीं, पांचवा मुकाबला 7 फरवारी से 11 फरवरी के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Exit mobile version