Site icon Hindi Dynamite News

जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था के तहत भारत ने इन चार देशों के साथ किया खास समझौता

भारत ने बुधवार को यहां समाप्त हुई जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यसमूह (डीईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक में चार देशों आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ जनसंख्या पैमाने पर लागू होने वाले एक डिजिटल समाधान ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था के तहत भारत ने इन चार देशों के साथ किया खास समझौता

पुणे: भारत ने बुधवार को यहां समाप्त हुई जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यसमूह (डीईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक में चार देशों आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ जनसंख्या पैमाने पर लागू होने वाले एक डिजिटल समाधान ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, जिनमें 50 देशों के लगभग 150 विदेशी प्रतिनिधि थे। इसमें 2,000 से ज्यादा लोग डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। भारत ने ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने को लेकर आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इन विशेषज्ञों ने 10 महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया। इनमें 'डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का अवलोकन', 'लोगों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल पहचान', 'डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय समावेशन', 'डीपीआई के लिए न्यायिक प्रणालियां एवं विनियम', 'कुशल सेवा वितरण के लिए डिजिटल दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान' , ' ‘सार्वजनिक बुनियादी ढांचा (पीकेआई) के लिए डीपीआई', 'डिजिटल शिक्षा एवं कौशल विकास', 'डिजिटल स्वास्थ्य एवं जलवायु कार्रवाई के लिए डीपीआई', 'डिजिटल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम' और 'वैश्विक डीपीआई इकोसिस्टम’ का निर्माण शामिल है।

Exit mobile version