Site icon Hindi Dynamite News

IND vs NZ: भारत ने गंवाई सीरीज, न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भारतीय टीम पर पड़े भारी

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए आज दूसरे वनडे में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है। रोस टेलर और काइले जैमीसन ने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs NZ: भारत ने गंवाई सीरीज, न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भारतीय टीम पर पड़े भारी

ऑकलैंडः टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है। ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी।

यह भी पढ़ेंः NZ vs IND- जानिए न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्या बोले विराट कोहली..

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी

मार्टिन गुप्तिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने भारत को शनिवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 22 रन से हराकर 2-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने गुप्तिल के 79 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 और टेलर के 74 गेंदों में छह चौके और दो छक्के के सहारे 73 रन की बदौलत 50 ओवर आठ विकेट पर 273 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ेंः Sports News- रोहित वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, विराट को खेल भावना पुरस्कार 

रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 73 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के सहारे 52 रन बनाए।

भारतीय टीम

भारत की पारी में नवदीप सैनी ने 45, पृथ्वी शॉ ने 24, शार्दुल ठाकुर ने 18, कप्तान विराट कोहली ने 15, केदार जाधव ने नौ, लोकेश राहुल ने चार और मयंक अग्रवाल ने तीन रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 41 रन, काइल जैमीसन ने 42 रन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 54 रन और हैमिश बेनेट ने 58 रन देकर दो-दो विकेट लिया जबकि जेम्स नीशम को 52 रन देकर एक विकेट मिला।

Exit mobile version