Army Day 2024: जानिये 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, पढ़ें इंडियन आर्मी की ये खास बातें

भारत आज यानी 15 जनवरी को अपना थल सेना दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इसे मनाने का उद्देश्य सैनिकों व उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: भारत आज यानी 15 जनवरी को अपना थल सेना दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इसे मनाने का उद्देश्य सैनिकों व उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करना है। बता दें, इसी दिन साल 1949 में पहली बार कोई भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुआ था।

76वां सेना दिवस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय सेना  अपना 76वां स्थापना दिवस मना रही है। पूरा देश आज के दिन थल सेना की वीरता, साहस और कुर्बानी को याद करता है। आपको बता दें, 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल जनरल एम करियप्पा ने सेना के टॉप कमांडर का पद संभाला था। 

कौन थे जनरल एम करियप्पा?

साल 1899 में कर्नाटक के कुर्ग में जनरल एम करियप्पा का  जन्म हुआ था। 1947 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान करियप्पा ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने पश्चिमी सीमा पर सेना का नेतृत्व किया था। जानकारी के अनुसार, 20 साल की उम्र में ही करियप्पा न  ब्रिटिश इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली थी। 

रक्षा मंत्री ने कही ये बात 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय थल सेना दिवस की सभी बहादुर सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हर भारतवासी सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम से न केवल परिचित है बल्कि उनके प्रति कृतज्ञता का भाव भी रखता है। भारतीय सेना ने सदैव देश रक्षा की है और इसके लिए अनगिनत बलिदान भी दिये हैं। सभी देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन एवं अभिनंदन।"

लखनऊ में सेना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

गौरतलब है कि भारतीय सेना आज लखनऊ में अपना 76वां सेना दिवस मना रही है। बता दें, यह दूसरी बार होगा, जब सेना दिवस कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Published : 
  • 15 January 2024, 11:18 AM IST