Site icon Hindi Dynamite News

INDvsAUS: भारतीय टीम पहली पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन से पिछड़ी, जानिये पूरा स्कोर और अपडेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 83.3 ओवर में 262 रन बनाये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INDvsAUS: भारतीय टीम पहली पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन से पिछड़ी, जानिये पूरा स्कोर और अपडेट

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 83.3 ओवर में 262 रन बनाये।

भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रह गयी।

भारत के लिए हरफनमौला अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन का योगदान दिया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करायी।

अक्षर ने 115 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाये।

ऑस्ट्रेलिया की ओवर में अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके। लियोन ने टेस्ट में 22वीं बार है पांच या उससे अधिक विकेट चटकाये।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी:

उस्मान ख्वाजा का श्रेयस बो जडेजा 06

ट्रैविस हेड नाबाद 39

मार्नुस लाबुशेन नाबाद 16

अतिरिक्त: 00

कुल योग: (12 ओवर में एक विकेट पर) 61 रन

विकेट पतन: 1-23

गेंदबाजी:

रविचंद्रन अश्विन 6-1-26-0

मोहम्मद शमी 2-0-10-0

रविंद्र जडेजा 3-0-23-1

अक्षर पटेल 1-0-2-0

Exit mobile version