Site icon Hindi Dynamite News

INDIA Alliance: सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे तथा उनकी गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INDIA Alliance: सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक

नयी दिल्ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे तथा उनकी गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गृह सचिव के पद से हटाए गए अविनाश कुमार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सुप्रीमो शरद पवार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी आर बालू समेत अन्य नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विपक्षी दल बनने के लायक भी नहीं है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झामुमो ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) का एक घटक दल है।

Exit mobile version