Site icon Hindi Dynamite News

IND vs BAN Weather Report: क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद, एंटीगा के मौसम ने किया है ये इशारा

भारत और बांग्लादेश टीमों के बीच ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें होंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs BAN Weather Report: क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद, एंटीगा के मौसम ने किया है ये इशारा

नई दिल्ली: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। एंटीगा में दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत 5 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया है। मैच के समय गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभवाना है।
 
रद्द हुआ मैच तो क्या होगा भारत का

सुपर-8 के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारत तीन अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।

Exit mobile version