Site icon Hindi Dynamite News

Ind vs Aus: चोटिल उमेश यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, करेंगे सिडनी में टेस्ट डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इससे पहले मेलबर्न में मैच के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए थे। जिनकी जगह अब ये खिलाड़ी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ind vs Aus: चोटिल उमेश यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, करेंगे सिडनी में टेस्ट डेब्यू

सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उमेश यादव की जगह किसी खिलाड़ी को मौका मिलेगा।

इस बीच खबर आ रही है कि सिडनी में टी नटराजन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर नटराजन वनडे और टी20 इंटरनैशनल डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने काफी प्रभावित भी किया है। नटराजन को चोटिल उमेश यादव की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। 

बता दें कि 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि सिडनी के उत्तरी समुद्री तटों पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कई दौर की बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया कि नये साल पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा।

Exit mobile version