सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत की तरफ से ऋषभ पंत सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकबार फिर शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क के खाते में तीन विकेट आया। जबकि पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने 1 विकेट हासिल किया।
बुमराह का फैसला हुआ गलत साबित
रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेले जिस कारण उनकी जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, बुमराह का यह फैसला गलत साबित हुआ और 72 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विकेट विराट कोहली का था, जिनका इस मैच में भी खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम के 4 विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत ने जरूर शॉटस लगाए, लेकिन वह फिर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा 26 रन और नितीश राणा शून्य पर आउट हुए।
गिल नहीं दिखा सके बल्ले से जलवा
भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित की जगह शुभमन गिल को हिस्सा बनाया गया। हालांकि गिल ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
टॉप ऑर्डर भी हुआ फेल
इस पारी में भारत के ओपनर ने भी काफी निराश किया। टीम ने अपना पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में गंवाया। राहुल सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर टीम को दूसरा झटका 17 रन से स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल ने इस पारी में 10 रन बनाए।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: