Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हुआ एक बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हुआ एक बड़ा बदलाव

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। 

कंगारू टीम ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।हेजलवुड 'कम ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी' से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है।

ऑस्ट्रेलिया टीम पर दवाब 

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 295 रन की शर्मनाम हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पैट कमिंस और उनकी टीम पर दबाव है। ऐसे में कंगारू टीम पर अपनी ही सरजमीं पर आगामी टेस्ट में जीत का प्रेशर बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से यह मुकाबला खेला जाएगा।

टीम में मार्श मौजूद 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम में शामिल रखने का फैसला किया है। दरअसल, मार्श पीठ की अकड़न के कारण भारत की दूसरी पारी के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर आशंका बनी हुई थी। हालांकि, मार्श ने बीते दिन एडिलेड टेस्ट के लिए खुद को फिट बताते हुए अपनी उपलब्धता दर्ज कराई थी। 

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version