Site icon Hindi Dynamite News

Ind vs Aus: सिराज पर नस्ली टिप्पणी को लेकर खेल जगत में गुस्सा, खिलाड़ियों ने कहीं ये बातें

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय तेज गेंजबाज मोहम्मद सिराज पर दर्शकों के एक समूह द्वारा नस्ली टिप्पणी की थी। जिसे लेकर खेल जगत के कई लोगों ने इस घटना की आलोचना की है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ind vs Aus: सिराज पर नस्ली टिप्पणी को लेकर खेल जगत में गुस्सा, खिलाड़ियों ने कहीं ये बातें

सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है।

मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नस्लीय टिप्पणी को लेकर चिंता उठाई और फिर खेल कुछ देर के लिए रोक दिया गया। अम्पायरों और सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नस्ली टिप्पणी करने वाले इन दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया जिसके बाद जाकर खेल फिर से शुरू हो पाया।
 

भारतीय टीम मैनेजमेंट सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के इस बर्ताव से बिल्कुल भी खुश नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज पर हुई नस्लीय टिप्पणी के बाद ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है, 'तुम करो तो सरकैज्म, और कोई करे तो रेसिज्म। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक SCG में ऐसी हरकत कर रहे हैं और अच्छी टेस्ट सीरीज को खराब कर रहे हैं।'

वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने पर अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियों पर सिर्फ निराशाजनक कहना मामूली शब्द है।
 

Exit mobile version