Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AFG: क्लीन स्वीप करेगा भारत! इन युवा बल्लेबाजों को लास्ट टी-20 में मिलेगा मौका

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AFG: क्लीन स्वीप करेगा भारत! इन युवा बल्लेबाजों को लास्ट टी-20 में मिलेगा मौका

नई दिल्लीः भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है। वहीं फैंस रोहित शर्मा के फॉर्म में वापस लौटने की उम्मीद लगा रहे हैं। 

बता दें कि जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह लास्ट टी-20 मैच है। युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। मोहाली-इंदौर में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। 

तीसरे टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।  

हाई जोश में दिखीं टीम इंडिया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टी-20 टीम में करीब 14 महीनों के बाद वापसी की है। शुरूआती दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि वह दोनों में शून्य पर आउट हो गए। हालांकि बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए भारत ने अफगानिस्तान को दोनों मैच हरा दिया।
 
टी-20 में गिल का निराशाजनक परफॉरमेंस  

वनडे के हिट खिलाड़ी शुभमन गिल ने टी-20 में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। उन्होंने मात्र एक टी-20 सेंचुरी लगाई है। वहीं, बीते दिनों साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह बेहतर प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। 

 

Exit mobile version