Site icon Hindi Dynamite News

Football Match: नियमों का हवाला देते हुए बीच मैच में रेफरी ने सिख खिलाड़ी को पटका उतारने को कहा

एक फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी ने एक 15 वर्षीय सिख खिलाड़ी को खेल नियमों का हवाला देते हुए उससे पगड़ी के अंदर पहना जाने वाला पटका उतारने को कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Football Match: नियमों का हवाला देते हुए बीच मैच में रेफरी ने सिख खिलाड़ी को पटका उतारने को कहा

मैड्रिड: स्पेन में एक फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी ने एक 15 वर्षीय सिख खिलाड़ी को खेल नियमों का हवाला देते हुए उससे पगड़ी के अंदर पहना जाने वाला पटका उतारने को कहा।

सिखएक्सपो के इंस्टाग्राम पेज ने ‘ला वनगार्डिया’ अखबार के हवाले से बताया कि पिछले सभी मैचों में रेफरी ने अरातिया सी टीम के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह को पटका पहनने की अनुमति दी थी। 

अरातिया के अध्यक्ष पेड्रो ओरमज़ाबल ने अखबार को बताया कि वह कम से कम पांच साल से सामान्य रूप से खेल रहा है, इस सीजन में अब तक कभी भी कोई समस्या नहीं हुई। (वार्ता)

Exit mobile version