Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Mainpuri: मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खौफनाक खुलासा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Mainpuri: मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खौफनाक खुलासा

मैनपुरी: बिछवा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक की जलाकर हत्या कर दी गई थी, जिसके 24 घंटे के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, बिछवा कस्बे का निवासी साजिद अली पुत्र आशिक अली का शव बीते 17 फरवरी को खेत में जले हुए अवस्था में शव मिला था। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की तहरीर पर भोला यादव और उसके पुत्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भोला यादव पर 2 साल पहले भी मृतक की पत्नी को अपहरण कर रेप का मामला दर्ज हुआ था। इसी कारण परिजनों ने आशंका जताते हुए भोला यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया था। हालांकि मामले में पहले ही पुलिस की तरफ़ से एफआर लगाकर मामले को खत्म कर दिया था।

मामले का सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने बारीकी से मामले में जांच की और पत्नी पर शक हुआ तो पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें मृतक की पत्नी किसी युवक से लगातार बात कर रही थी।

इसी शक पर पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने निकल कर बाहर आ गई। पुलिस पूछताछ में पता चला की पत्नी पड़ोस के ही युवक से प्रेम करती थी और पति को रास्ते से हटाकर खुद प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो हत्या करने की प्लानिंग की उसके बाद घटना को अंजाम दिया। पत्नी ने पति को पहले चाय में नशे की दवा दी उसके बाद पति को प्रेमी के साथ खेत पर भेज दिया।

जैसे ही मृतक साजिद नशे की हालत में हुआ तभी प्रेमी सुमित ने रिंच से साजिद के सर में वार कर उसे घायल कर दिया और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी का एक ऑडियो भी बरामद किया है। जिसमें दोनों हत्या को लेकर के आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ऑडियो देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version