Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में BSA और DIOS की भी नहीं सुनते विद्यालयों के लापरवाह संचालक, डीएम के पत्र से बढ़ सकती है मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

महराजगंज जनपद में स्टूडेंट डाटा इंट्री के साथ-साथ अपार आईडी बनाए जाने के मामले में कई विद्यालयों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में BSA और DIOS की भी नहीं सुनते विद्यालयों के लापरवाह संचालक, डीएम के पत्र से बढ़ सकती है मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

महराजगंज: जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक का भी विद्यालय संचालक नहीं सुन रहे है। अब जिला अधिकारी अनुनय झा द्वारा जारी पत्र लापरवाह विद्यालयों की मुश्किले बढ़ा सकती है।

मसला यह है कि कक्षा 1 से 12 तक के नामांकित विद्यार्थियों का स्टूडेंट डाटा इंट्री एवं अपार आईoडीo बनाए जाने का कार्य चल रहा है।
जिसे किसी दशा में फरवरी 2025 तक समाप्त कर देना था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के विद्यालयों की मनबढ़ई कहे या लापरवाही अभी तक 1045 विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट डाटा इंट्री एवं 3175 विद्यालयों द्वारा अपार आईडी बनाए जाने में फिसड्डी साबित हो गए है।

यही नहीं इन लापरवाह विद्यालयों की बार बार बीएसए और डीआईओएस द्वारा पत्र भी जारी करने के बाद यह लोग सुनने को तैयार नहीं है।

जिसको लेकर अब  जिलाधिकारी अनुनय झा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इन लापरवाह विद्यालयों को पत्र जारी करते हुए शख्त हिदायत दिया है कि यदि अब भी यह विद्यालय छात्रों का डाटा इंट्री  और अपार आईoडीo में तेजी नहीं लाते है तो इनकी मुश्किले बढ़ना तय माना जा रहा है।

Exit mobile version