Double Murder in UP: एटा में सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, प्रेमिका और उसके पिता की धारदार हथियार से हत्या, मां लहूलुहान

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक भयभीत करने वाली खबर है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसके पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी जबकि मां जिंदगी और मौत से लड़ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2022, 1:08 PM IST

एटा: जनपद के जसरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बलू में एक सिरफिरे आशिक जिस तरह का खूनी खेल खेला, उससे यहां हर कोई भयभीत है। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: फरेंदा बुजुर्ग में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला

आरोपी ने दोनों सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है जबकि इस हमले में लड़की की मां फूल श्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एटा जिले के छोटे से गांव नगला बलू में रात्रि करीब 10 बजे 20 वर्षीय आरोपी पुनीत उर्फ नन्हें पुत्र उजागर निवासी ग्राम बलू थाना जसरथपुर ने घर में घुसकर एक ही परिवार के दो लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश ने खोली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की पोल, सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील, कई गाड़ियां गिरीं

आरोपी ने परिवार की एक महिला के सिर में बेलचा से हमला करके उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में घटना की चश्मदीद मृतक लड़की की भाभी शशि ने बताया कि गांव का ही पुनीत नाम का लड़का अपने कुछ साथियों के साथ देर रात्रि उनके घर में घुसा और उसकी सत्तरह वर्षीय ननद तनीषा को जबरिया घर से ले जाने लगा। विरोध करने पर आरोपी पुनीत ने तनीषा, उसके पिता अंतराम और मां फूलश्री पर लोहे के बेलचे से ताबड़तोड़ हमला किया। इस हमले में अंतराम और तनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना को देख घबराई और डरी-सहमी शशि दहशत में आ गई और कुछ न कर सकी। लह चीखते चिल्लाते जैसे-तैसे हुए घर से बाहर आई। चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके एकत्रित हुए लेकिन डर और दहशत की वजह से कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। घर में दो लाशें और घायल सास को देख शशि बेहोश हो गई। 

शशि ने बताया पुनीत की हैवानियत से वह बुरी तरह घबरा गई थी। मौके पर चारों तरफ खून ही खून दिख रहा था। शशि ने बताया आरोपी और ननद के बीच पहले से बातचीत होती रहती थी। साथ चलने का विरोध करने पर आरोपी ने वहां खूनी खेल खेला। 

वारदात के बाद डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि तब तक तनीषा और अंतराम की मौत हो चुकी थी। मृतक लड़की की मां अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 7 October 2022, 1:08 PM IST

No related posts found.