Site icon Hindi Dynamite News

बिजनौर में दूल्हा, उसके पिता और बरात को बंधक बनाकर पीटा, जाने वजह

देहरादून के चकरौता निवासी मो. साबिर की बरात बिजनौर के गांव गढ़मलपुर आई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजनौर में दूल्हा, उसके पिता और बरात को बंधक बनाकर पीटा, जाने वजह

बिजनौर: देहरादून के चकरौता से गढ़मलपुर आई बरात में उस समय हंगामा मच गया, जब जूता चुराई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके पिता और उसके परिजनों को बंधक बनाकर जमकर पीटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर की शादी बिजनौर जिले के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी। शनिवार को देहरादून से बरात आने के बाद निकाह हो गया। शादी की रस्में चल रही थीं।

बताया गया कि जूता चुराने की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने 50 हजार रुपये की मांग की। लड़के पक्ष ने इतनी रकम देने से इन्कार किया। लड़का पक्ष पांच हजार रुपये देने पर राजी हुआ। पैसे को लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। 

आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे, उसके पिता और अन्य परिजनों को बंधक बना कर जमकर पीटा। इसके चलते विदाई की रस्म टल गई और मामला थाने तक पहुंच गया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर जूता चुराई को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने और उन्हें कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगाया।

उधर दुल्हन पक्ष का आरोप था कि दहेज को लेकर दूल्हा पक्ष उन पर दबाव बना रहा था। दो लाख रुपये का चेक भी उन्होंने लिखा होने की पुलिस को जानकारी दी। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version