Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh में नशे के सौदागरों की ऐसी तोड़ी कमर, 70 लाख के गांजे के साथ Smuggler धरा

यूपी एसटीएफ ने आसाम से लाए गए 70 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azamgarh में नशे के सौदागरों की ऐसी तोड़ी कमर, 70 लाख के गांजे के साथ Smuggler धरा

लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को आजमगढ़ से दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 280 किग्रा गांजा बरामद किया है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रूपये आंकी गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कांगडाघाट थाना कंडाघाट जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने तस्कर को पूरब का पुरा, कस्बा मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। तस्कर से 280 किग्रा गांजा, 1 ट्रक एचपी नं., 1 मोबाइल फोन, 1450 रूपये नकद बरामद किया।

जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। 

इस बीच एसटीएफ को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाला तस्कर आसाम से ट्रक नं० एच०पी० 64थी-6043 में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लोड करके मेहनाजपुर की तरफ आने वाला है।

सूचना पुख्ता होने पर एसटीएफ ने पूरब का पुरा, कस्बा मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के पास दबिश देकर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह ट्रक उसी का है। उसने डिब्रूगढ (आसाम) से दिल्ली के लिए प्लास्टिक का दाना लोड किया था। जिसके बाद वह गांजा लोड करने तेजपुर(आसाम) गया था। वहाँ से उक्त ट्रक में प्लास्टिक के दानों के बीच में गांजा छिपा कर ला रहा था। 

उसने बताया कि वह जनपद आजमगढ़ के स्थानीय गांजा तस्करों एवं कथित प्रशान्त राय नाम के शख्स से लगातार सम्पर्क में था। यह गांजा उसी प्रशान्त राय को देना था।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ में मु03:0सं0 27/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है। 

Exit mobile version