Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day Celebration: भारत के 78वें स्वाधीनता दिवस के रंग, देखिये डाइनामाइट न्यूज के संग

राजधानी दिल्ली समेत देश के हर हिस्से में आज स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा रहा है। हर कोई आजादी के इस जश्न में डूबा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day Celebration: भारत के 78वें स्वाधीनता दिवस के रंग, देखिये डाइनामाइट न्यूज के संग

नई दिल्ली: भारत आज अपना 78वां स्वाधिनता दिवस मना रहा है और हर भारतीय आजादी के जश्न के डूबा हुआ है। आजादी का ये उत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति का भी पर्व है। आजादी के इस पर्व पर अनेकता में एकता के साथ भारत की विविधता और वैभवशाली विरासत के कई रंग रूप देखने को मिलते हैं। गांव से लेकर शहरों और महानगरों से लेकर देश की राजधानी दिल्ली जश्न-ए-आजादी में डूबी हुई है।   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। 

कभी ब्रिटिश सेना का भी मुख्यालय था लाल किला
लाल किला (Lal Quila) देश और दिल्ली का सबसे प्रमुख स्मारक भी है, जहां हर साल भारत की आजादी का सबसे बड़ा पर्व आयोजित होता है। लाल किला कभी उस ब्रिटिश सेना का भी मुख्यालय रहा, जिसने लंबे समय तक भारत पर राज किया। अंग्रेजों के खदेड़ने और 1947 में आजादी मिलने पर लाल किले को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में लिया।  

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बार फिर देश भर के लोग आजादी का जश्न मनाने और प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिये गुरूवार को लाल किला पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज़ टीम भी लाल किला, चांदनी चौक (Chandni Chowk) और आसपास के इलाकों में पहुंची, जहां स्वाधीनता समारोह के रंग-बिरंगे रूप देखने को मिले।

जगह-जगह लगे बड़े-बडे टीवी स्क्रीन
इस बार चांदनी चौक और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा खास तरह के इंतजाम किये गये हैं। जगह-जगह बड़े-बडे टीवी स्क्रीन देखने को मिले, जिस पर लोग पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम लाइव संबोधन सुन रहे थे और आजादी के पर्व का जीवंत प्रसारण के प्रत्यक्ष गवाह बन रहे थे। गुरूवार सुबह से ही लोगों का झुंड लाल किले की तरफ बढ़ रहा था। हर मन देश प्रेम की भावना से सरोबार था। लाल किला पहुंचने वालों में देश के तमाम क्षेत्रों के लोग शामिल थे। 

सदर बाजार से आये एक मुस्लिम युवक ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि आज हम आजादी की खुशियां मनाने यहां आये हैं और शाम को इंडिया गेट जाकर जश्न मनाएंगे। 

एक व्यक्ति 15 अगस्त के पर्व में शामिल होने के लिये बिहार से यहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर वे लाल किला, इंडिया गेट समेत तमाम ऐतिहासिक जगहों को देख सकेंगे।  

तिरंगा ओढ़े दिखे युवा
इसी तरह बिहार समेत अन्य जगहों से आये कई लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और स्वाधीनता दिवस को लेकर अपने अद्भुत अनुभवों को साझा किया। कई दंपत्ति छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिये आजादी के जश्न में शामिल होने पहुंचे।

कुछ जगहों पर बारिश की हल्की फुहार ने आजादी के पर्व को इंद्रधनुषी रंग दे दिया। कई लोग हाथों में तिंरगा लिये घूमते मिले तो कुछ तिरंगा बेचते हुए। यहां पहुंचे कई युवा तिरंगे को ओढ़े आजादी के पर्व के प्रति अपनी खुशी और जोश का इजाहर करते भी दिखे। हर जगह पुलिस के सख्त बंदोबस्त और सुरक्षा इंतजाम नजर आये।

Exit mobile version