Site icon Hindi Dynamite News

अवैध खनन मामला: चंद्रकला की बढ़ी मुसीबतें, इस नई जगह पर पड़ सकता है छापा

उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में घिरी आईएएस बी. चंद्रकला की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए अब किस जगह पड़ेगा छापा...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अवैध खनन मामला: चंद्रकला की बढ़ी मुसीबतें, इस नई जगह पर पड़ सकता है छापा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में घिरी आईएएस बी. चंद्रकला की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। बुधवार को बी. चंद्रकला से ईडी ने काफी देर तक पूछताछ की थी। अब ईडी उनकी संपत्तियां खंगाल रही है। इस घोटाले में  सीबीआई ने बी. चंद्रकला के साथ 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामला: आईएएस बी. चंद्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कर रही पूछताछ

इसी की जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी की टीम को बी. चंद्रकला के मूल निवास तेलंगाना भेजे जाने की भी तैयारी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना में चंद्रकला के रिशतेदार और करीबियों की संपत्ति तलाश करने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंची बी चंद्रकला, वकील के जरिए भिजवाए दस्तावेज

इनसे भी हो सकती है पूछताछ

इसी के साथ यह भी माना जा रहा है कि ईडी की टीम खनन विभाग के कुछ तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों से भी जल्द ही पूछताछ कर सकती है। बता दें कि आईएएस बी. चंद्रकला के ऊपर अवैध तरीके से खनन पट्टे देने का आरोप लगा है। जिसमें बी. चंद्रकला सहीत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है और जांच जारी है।
 

Exit mobile version