Site icon Hindi Dynamite News

लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध जबरन वसूली लगातार जारी है। पैसा नहीं देने पर मारपीट किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में दबंगों का जबरन अवैध वसूली लगातार जारी है। पैसा नहीं देने पर मारपीट भी किया गया है। जिसमें आधादर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को चोटे आई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल शाम गोरखपुर से लेहड़ा मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मांगी जा रही थी। पैसा नहीं देने पर मनबढ़ो ने मारपीट करते हुए गाड़ियों का फोड़ दिए।

हैरानी की बात यह है कि यह सब नंगा नाच पुलिस चौकी के समीप ही हो रहा था। इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

दर्शनार्थियों के कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे है।

घायलों में संतोष सहानी पुत्र विशम्भर उम्र 35 वर्ष कोल्हुई महराजगंज, सुमित सहानी उम्र 19 वर्ष, राकेश पुत्र आर्यन निवासी मानीराम थाना चिलुआताल गोरखपुर, राहुल पुत्र घनश्याम उम्र 23 वर्ष, निवासी दुर्गापुर थाना बृजमनगंज, दुर्गेश पुत्र अनरजीत उम्र 20 वर्ष निवासी लेहड़ा मंदिर थाना बृजमनगंज, घनश्यामभर पुत्र कतारू उम्र 47 वर्ष निवासी दुर्गापुर थाना बृजमनगंज गंभीर रूप से घायल हो हुए है।

आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फरेंदा भेजा गया जहां घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version