Site icon Hindi Dynamite News

महाकुंभ में जाएं तो भूलकर भी न करें ये काम, बन जाएंगे पाप के भागी

अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही। मेले में जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए नियम।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाकुंभ में जाएं तो भूलकर भी न करें ये काम, बन जाएंगे पाप के भागी

प्रयागराज: महाकुंभ की शुरुआत हो चुकि है। यह महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलने वाला है। इस संगम में दुनियाभर से करोड़ो लोग शामिल होने आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ नियमों का जान लेना बेहतर होगा। अगर आप गलती से भी इन नियमों का पालन नहीं करते तो महाकुंभ से पुण्य की बजाए पाप लेकर जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए नियम।

जान लें ये जरूरी बातें

महाकुंभ मेला का शुभारंभ 13 जनवरी से हो चुका है। महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश और दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। जो लोग महाकुंभ जा रहे हैं, उनको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। महाकुंभ अध्यात्म, स्नान, दान, पुण्य आदि से जुड़ा महा उत्सव है। इसके लिए कुछ नियम हैं, जिसका पालन सभी को करना चाहिए। इससे महाकुंभ का उद्देश्य सफल होगा। जानिए वो नियम।

पवित्रता को खंडित न करें

अग आप भी महाकुंभ में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बात का जरूर जरूर ध्यान रखें कि वह कोई भी ऐसा काम न करे, जिससे महाकुंभ की पवित्रता खंडित हो, खराब हो। महाकुंभ में लोग कुछ समय के लिए ही सही सांसारिक बंधनों से मुक्ति पाकर ईश्वर के सामिप्य का अनुभव करने जाते हैं।

मन को रखें पवित्र

महाकुंभ मेला जैसे पवित्र अवसर पर आत्म संयम और पवित्र मन का होना अत्यंत आवश्यक है। यह मेला केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और मानसिक शांति प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपने मन, वचन और क्रिया पर संयम बनाए रखना चाहिए।

धन हानि न हो

आप इस बात का भी खास ख्याल रखें कि भूल से भी किसी को  किसी भी प्रकार का धन हानि न हो। कुंभ में आपके लिए ही कई व्यवस्थाएं की गई हैं, आपको उसमें सहयोग करना चाहिए. कुंभ स्नान, दान और पुण्य का उत्सव है। आप अपनी क्षमता के अनुसार दान पुण्य करें।

सादा भोजन खाएं

महाकुंभ में तामसित वस्तुओं से आप सख्त परहेज करें। वैसे तो मेले में सात्विक भोजन की व्यवस्था होती है। ऐसे में सभी से यही उम्मीद की जाती है कि वो सात्विक भोजन करेगा। तामसिक वस्तुओं जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मदिर आदि का सेवन न करें।

कुंभ स्नान में रखें सावधानी

जब आप स्नान करने जाएं तो विशेष सावधानी रखें। मां गंगा को सबसे पवित्र नदी माना जाता है। गंगा मोक्षदायिनी हैं। गंगा में डुबकी लगाते समय आप साबुन, शैंपू, डिटर्जेंट आदि का उपयोग न करें। इससे नदी की शुद्धता खराब होती है. नदी में अपने कपड़े न धोएं और न ही कुछ फेंकें। खुले स्थानों पर शौच और पेशाब न करें।

 

Exit mobile version