घुघली (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि जनता के बीच बड़े-बड़े वायदे फिर कर रहे हैं।
पिछले चुनाव में भी घुघली की जनता से रेलवे स्टेशन के पीछे की सड़क जल्द बनवाने की बात कहकर चुनाव तो जीत लिया गया किंतु उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने कोई सुधि नहीं ली। समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
इस बार घुघली की जनता ने रोड नहीं बनने तक वोट नहीं देने का मन बना लिया है।
स्थानीय निवासी जमील अहमद, अखिलेश कुमार मौर्या, जितेंद्र, सुजान, चंद्रशेखर आदि नागरिकों का कहना है कि हर बार चुनाव में बड़े वायदे किए जाते हैं और मासूम जनता इनके फेर में पड़कर उन्हें जिता देती है। लेकिन इस बार इनके झांसे में जनता नहीं आने वाली है।
जब तक घुघली स्टेशन के पीछे की सड़क जो कई वर्षों से बदहाल है, उसे ठीक नहीं कराया गया तो इस बार मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

