Site icon Hindi Dynamite News

ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, Rishabh Pant की टॉप-10 में वापसी

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के रुप में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, Rishabh Pant की टॉप-10 में वापसी

दुबई: आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नया इतिहास रच दिया है। वह 908 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल की। बुमराह ने इस सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी करते हुए कुल 32 विकेट चटकाए।

इसके साथ ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बाइलेटरल टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी रैंकिंग में एक ऐतिहासिक मुकाम दिलाया।

ऋषभ पंत की टॉप-10 में वापसी

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर खुद को साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में पंत ने दमदार पारी खेली, जिससे उन्हें रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ। वह अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत की यह वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, टॉप-5 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट अभी भी 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक 876 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 847 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 772 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

भारतीय खिलाड़ियों का प्रभाव बरकरार

इस रैंकिंग से भारतीय क्रिकेट के प्रदर्शन की झलक मिलती है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की शानदार वापसी ने यह साबित कर दिया है कि टीम इंडिया लगातार शीर्ष स्तर पर बने रहने की ओर अग्रसर है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version