Site icon Hindi Dynamite News

Hyundai IPO: इन्वेस्टर्स के लिये हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग निराशजनक, अब फायदा कैसे मिले ये समझने की जरूरत

आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की शेयर बाजार में एंट्री निराशजनक रही है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hyundai IPO: इन्वेस्टर्स के लिये हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग निराशजनक, अब फायदा कैसे मिले ये समझने की जरूरत

नई दिल्ली: आज सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री हो गई है। 11:30 बजे हुंडई का शेयर प्राइस 4 परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1875 के आसपास इसका कारोबार रहा। वहीं लिस्टिंग के टाइम शेयर में 1.33 परसेंट की गिरावट देखने को मिली थी, जिसका सीधा मतलब है कि इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग पर कोई प्रॉफिट नहीं मिला, बल्कि निवेशकों को नुकसान हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लिस्टिंग (Listing) के बाद थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, लेकिन ये शेयर लगातार गिर रहा है। लिस्टिंग के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव आना सामान्य बात है। लंबी अवधि में शेयर में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हुंडई पर बाय रेटिंग दी है। साथ ही फर्म ने 2472 रुपये इसका टारगेट प्राइस बताया है।

सावधान रहने की है जरूरत
हुंडई आईपीओ (Hyundai IPO) का लिस्टिंग इन्वेस्टर्स के लिए निराशाजनक रहा है। इसका ये मतलब नहीं है कि कंपनी का फ्यूचर खराब है। ग्लोबल एनालिस्टों का बुलिश रुख कंपनी के लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस के बारे में सकारात्मक संकेत देता है। निवेशकों को अभी भी सावधान रहने और ज्यादा जानकारी जुटाने की जरूरत है।

Exit mobile version