Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Hyderabad: छेडछाड़ से आजिज महिला ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, घायल

देश में महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदातें कम नहीं हो रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Hyderabad: छेडछाड़ से आजिज महिला ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, घायल

तेलंगाना: हैदराबाद के तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मनचलों से छेड़छाड़ से परेशान महिला ने चलती ट्रेन से छलांग दी। चलती ट्रेन से कूदने के बाद 23 वर्षीय महिला घायल हो गई। सरकारी रेलवे पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार को पुलिस को दिए एक बयान में महिला ने कहा कि घटना 22 मार्च की शाम को हुई थी , जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन के महिला कोच में महिला अकेली यात्रा कर रही थी।

महिला ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, जब वो कोच में यात्री कर रही थी तो दो महिला यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरीं तो करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की।

महिला ने जब इससे इनकार कर दिया तो व्यक्ति ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद वह चलती ट्रेन से कूद गई।

जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने के निशान हैं और बाद में कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा है कि अगर वह व्यक्ति उसे दोबारा दिखता है तो वह उसे पहचान लेगी।

Exit mobile version