Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बहराइच में अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी को बनवाया नर्स, प्रेमी संग बनाया लिव-इन

बहराइच में एक अनोखा मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बहराइच में अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी को बनवाया नर्स, प्रेमी संग बनाया लिव-इन

बहराइच: यूपी के बहराइच में रिश्तों पर प्रहार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने खेती कर पत्नी की पढ़ाई के लिए पाई-पाई जोड़ी और उसे नर्स बनाया। नर्स बनते ही पत्नी ने पति का हाथ छोड़ दिया और अपनी प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया। 

नर्स बन पत्नी ने घर आने से किया इंकार

यूपी में बहुचर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण की तरह ही बहराइच में एक और मामला सामने आया है। जी हां एक पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर GNM का कोर्स करवा कर नर्स बनाया, लेकिन प्रेम प्रसंग में पड़कर अब पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद से पति दर-दर भटक रहा है और प्रकरण परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।

प्रेमी संघ बनाया लिव-इन संबंध 

यह मामला बहराइच जिले के मोतीपुर का है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह हुआ था। शादी के बाद पत्नि ने अपनी ईच्छा जताई, वह नर्स की पढ़ाई करना चाहती थी।  पंकज ने बताया कि वह किसान हैं, बावजूद इसके उन्होंने पत्नी के पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिर भी उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच मामला

पंकज ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सील 2019 में GNM कोर्स के लिए पत्नी का दाखिला लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज में करवा दिया। इस दौरान साल 2021 में दोनों से एक बेटी भी हुई। लेकिन, पत्नी ने उसकी भी फिकर नहीं की। पढ़ाई के दौरान वह साथ में पढ़ रहे एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई। पंकज ने आगे बताया कि मैं खेती करके पत्नी की फीस भरता रहा। लगभग छह लाख रुपये खर्च करके कोर्स पूरा करवाया। 

पत्नी को वापस लाने के लिए मैं भटक रहा हूं। पंकज की पीड़ा और झलकी जब उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। ऐसा लगता है कि पत्नी को पढ़ाकर मैंने बड़ी गलती कर दी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version