Site icon Hindi Dynamite News

सिरफिरे पति ने पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी कथित हत्या करने का मामला सामने आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिरफिरे पति ने पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

आजमगढ़ (उप्र): आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी कथित हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात देवगांव के कैथीशंकरपुर गांव में गुरुवार शाम हुई। उसने बताया कि प्रज्ञा सिंह अपने घर के बरामदे में बैठी थी। इस बीच गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, तो उन्होंने प्रज्ञा को खून से लथपथ देखा।

यह भी पढ़ें: जिंदगी की जंग हार गई सीकर में बलात्कार पीड़िता

प्रज्ञा का विवाह दो साल पहले दीपक सिंह से हुआ था। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रज्ञा के पिता के अनुसार दीपक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उन्हें फोन करके बताया था कि उसने उनकी बेटी को गोली मार दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रज्ञा के पति के साथ ही सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है। (भाषा) 

Exit mobile version