Site icon Hindi Dynamite News

सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, महिला को महंगा पड़ा परतावल में ये काम करना

महराजगंज जनपद में कोटे की दुकान पाने के लिए महिला ने अधिकारियों को भ्रम में रखा। अब जांच के बाद पोल खुलने पर कार्यवाही की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, महिला को महंगा पड़ा परतावल में ये काम करना

महराजगंज: जनपद में कोटे की दुकान हथियाने के लिए महिला ने जिम्मेदार अधिकारियों को धोखे में रखकर कोटे की दुकान तो हथिया ली लेकिन पोल खुलने पर मंगलवार को उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार परतावल ब्लॉक के पिपरा लाला गांव निवासी विमला देवी के पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। आरोप है कि अधिकारियों को विमला देवी ने भ्रमित करके अपना नाम अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य के रूप में दर्शाया और अपने नाम से कोटे की दुकान हथिया ली।

उसके बाद अपने पति के पास तैनाती जगह पर रहने लगी और कोटा चलाने के लिए अपने ससुर को दे दी। शिकायत पर अपर जिला पूर्ति अधिकारी मीरा रॉय से डीएसओ एपी सिंह ने जांच कराइ।

जांच के उपरांत मामला सही पाया गया इसके अलावा राशन वितरण में भी जमकर धांधली पाई गई।

जांच के बाद अब तत्काल पिपरा लाला के कोटे की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि इंस्पेक्टर की जांच आने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि सस्पेंड के बाद इस गांव के लोगों को राशन कैसे वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version