Site icon Hindi Dynamite News

बारिश की मार गरीब पर कर गई वार, पति-पत्नी ने एक साथ ली आखरी सांस

ग्रेटर नोएडा के दादरी में भारी बारिश के चलते बाउंड्री वॉल गिरने से दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बारिश की मार गरीब पर कर गई वार, पति-पत्नी ने एक साथ ली आखरी सांस

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिये आफत बन गई है। बारिश से अब दादरी कस्बे में एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से झोपड़ी में सो रहे एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बुधवार देर रात बारिश की वजह से कस्बे के तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से पास में बनी झोपड़ी में सो रहे अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की दबने से मौत हो गई। देर रात हुई बारिश के चलते दीवार झोपड़ी के ऊपर जाकर गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी में तिरुपति एनक्लेव की दीवार गिरने से अपनी झुग्गी में सो रहे सबूर अली और उनकी पत्नी की मौत हो गई। दोनों असम के धुबरी जिले के मूल निवासी थे। दोनों यहां झुग्गी में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते थे।

Exit mobile version